Technology Information: How to Make Booklet Printing of PDF

Hot

Showing posts with label How to Make Booklet Printing of PDF. Show all posts
Showing posts with label How to Make Booklet Printing of PDF. Show all posts

Sunday, 17 February 2019

How to Make Booklet Printing of PDF in Hindi

February 17, 2019 0
How to Make Booklet Printing of PDF in Hindi


आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की PDF को Booklet Printing कैसे करे | अगर आप ई-बुक पढने के शौकीन हैं, और अक्‍सरकर आप अपने प्रिन्‍टर से ई-बुक का प्रिन्‍ट आउट निकाल कर पढते भी हैं, लेकिन वह एक किताब या पुस्‍तक की तरह नहीं लगता है। वह सीधे सीधे ए4 पेज पर एक साइड खाली वाला प्रिन्‍ट निकलता है। जिससे काफी पेज भी खर्च होते हैं, और किताब वाला मजा भी नहीं आता है। मैं आज आपको एक ऐसा बडे काम का आसान तरीका बताने जा रहा हॅू जिससे आप घर पर ही अपनी किताब छाप सकते हैं, और पेज भी बचा सकते हैं। इस तरीके से आप किसी भी 40 पेज की ई-बुक को केवल 10 पेज में ही प्रिन्‍ट निकाल सकते हैं, जिससे पेज की भी बचत होगी और पढने और देखने में किताब वाला मजा भी मिलेगा।

How to Make Booklet Printing of PDF in Hindi


  • सबसे पहले अपने कम्‍प्‍यूटर में एडोब पीडीएफ रीडर को स्‍थापित या इन्‍स्‍टाल कीजिये।अगर आपके पास  पीडीएफ रीडर नहीं है। तो आप यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इन्‍स्‍टाल करने के बाद अपने ई-बुक जिसका आप प्रिन्‍ट निकालना चाहते हैं, उस पर राइट क्लिक करें।
  • राइट क्लिक करने पर एक मीनू खुलेगा, जिसमें ओपन विद का आप्‍शन आयेगा।
  • ओपनविद आप्‍शन कई सारी एप्‍लीकेशनों के नाम दिये गये होगें, उसमें आप एडोब पीडीएफ रीडर को सलैक्‍ट कर लीजिये।
  • अन्‍यथा एडोब पीडीएफ रीडर कम्‍प्‍यूटर पर डालने पर पीडीएफ फाइल स्‍वंय ही एडोब पीडीएफ रीडर में खुलेगी।



  • फाइल खुलने के बाद प्रिन्‍ट निकालने के लिये ई-बुक के पेजों के हिसाब से 1/4 पेपर प्रिन्‍टर में लगा लीजिये | 
  • इसके बाद कीबोर्ड से Ctrl+P बटन को दबाईये।
  • Ctrl+P बटन दबाने से प्रिन्‍ट विण्‍डो ओपन हो जायेगी।
  • यहॉ आपको Page Sizing & Handling आप्‍शन में Booklet का बटन दिखाई देगा, इसको माउस की सहायता से सलैक्‍ट कर लिजिये।
  • Booklet को सलैक्‍ट करते ही नीचे कुछ आप्‍शन प्रकट हो जायेगें।
  • जैसे Booklet subset, Sheet From, Binding आदि | 
  • इतना सब करने के बाद बस प्रिन्‍ट बटन पर क्लिक कर दीजिये। 



  • प्रिन्‍टर प्रिन्‍ट निकालना शुरू कर देगा, इनको छेडिये नहीं या उठाकर मत देखिये जब तक यह पूरी प्रकिया समाप्‍त नहीं होती है। 
  • प्रिन्‍टर से एक बार में आपकी बुकलेट की एक साइड ही प्रिन्‍ट होगी। जब एक साइट प्रिन्‍ट हो जायेगी तो कुछ इस प्रकार का मैसेज आयेगा। 
  • जब एक साइट प्रिन्‍ट हो जायेगी तो कुछ इस प्रकार का मैसेज आयेगा |
  • इस मैसेज का मतलब है कि आपके प्रिन्‍टर ने जो पेज प्रिन्‍ट कर निकाले हैं, उन्‍हें उसी अवस्‍था में यानी जो हिस्‍सा उपर है, और जिस दिशा में हैं, प्रिन्‍ट करने के लिये दोबारा लगाइये।
  • एक बार प्रिन्‍ट किये गये कागजों को दोबारा प्रिन्‍टर में लगा कर ओके बटन को प्रैस कीजिये, ओके प्रेस करते ही प्रिन्‍टर उन कागजों पर दोबारा दूसरी साइट से छपाई कर देगा। 
  • अब छपे हुए कागजों को बीच से मोड कर स्‍टैपिल कर लीजिये। 



इसे भी जरूर पढ़े :-----Computer Maintenance Tips And Tricks in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Put Start Menu in Windows 8 in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Install Windows 8 in Computer/PC in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Windows 8.1 can now Free Download in Hindi

Read More