Technology Information: What is Hardware

Hot

Showing posts with label What is Hardware. Show all posts
Showing posts with label What is Hardware. Show all posts

Friday, 1 February 2019

What is Hardware in Hindi

February 01, 2019 0
What is Hardware in Hindi



आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Hardware किसे कहते हैं  | अगर आप कंप्यूटर यूज़ कर रहे हैं तो इसके बारे में जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो कोई बात नहीं इसे जानना कोई मुश्किल बात नहीं है | तो चलिए जानते हैं इसके बारे में |

हार्डवेयर Computer का Machinery भाग होता है जैसे LCD, की-बोर्ड, माउस, सीपीयू, यूपीएस आदि जिनको छूकर देखा जा सकता है। इन Machinery Part के मिलकर computer का बाहरी भाग तैयार होता है तथा Computer इन्‍ही हार्डवेयर भागों से Computer की क्षमता का निर्धारण किया जाता है | आजकल कुछ Software को Computer में चलाने के लिये निर्धारित Hardware की आवश्‍यकता होती है। यदि Software के अनुसार Computer में हार्डवेयर नहीं है तो Software को Computer में चलाया नहीं जा सकता है |

What is Hardware in Hindi

जैसा कि आप जानते हैं कंप्यूटर एक मशीन है और कंप्यूटर के यही मशीनरी पार्ट्स कंप्यूटर का हार्डवेयर कहलाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि अकेला हार्डवेयर सभी काम कर सकता है कंप्यूटर का दूसरा हिस्सा सॉफ्टवेयर भी है सॉफ्टवेयर की सहायता से ही कंप्यूटर के हार्डवेयर को निर्देश दिए जाते हैं और निर्देशों को फॉलो करते हुए हार्डवेयर सभी काम करता है |

इसे भी जरूर पढ़े :-----How To Work Online Part Time in Hindi

What is Hardware in Hindi

मान लीजिए आपको कोई गाना सुनना है तो आप कंप्यूटर के किसी मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर से कोई गाना प्ले करेंगे लेकिन सुनने के लिए आपको स्पीकर की आवश्यकता होगी बिना स्पीकर के आप गाना नहीं सुन सकते हैं इसी प्रकार केवल स्पीकर के होने से ही आप गाना नहीं सुन सकते हैं आपके कंप्यूटर में मल्टीमीडिया एप्लीकेशन होना आवश्यक है किसी गाने को सुनने के लिए अगर आपके कंप्यूटर मल्टीमीडिया एप्लीकेशन नहीं है तो आप कंप्यूटर से कोई गाना प्ले भी नहीं कर सकते हैं अगर देखा जाए तो सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा है और हार्डवेयर उसका शरीर है दोनों का होना परम आवश्यक है किसी भी काम को करने के लिए कंप्यूटर के साथ हार्डवेयर के रूप में जुड़े हुए सभी से महत्वपूर्ण होते हैं और अपना अलग-अलग काम करते हैं जैसे कीबोर्ड इनपुट लेता है और प्रिंटर आपको आउटपुट देता है |

कम्प्यूटर के निम्‍न भाग होते है |


इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Earn Money from Online Jobs in Hindi


  • मोनीटर या एल.सी.डी :----इसका प्रोयोग कम्प्यूटर के सभी प्रेाग्राम्स का डिस्‍प्ले दिखाता है। यह एक आउटपुट डिवाइस है।
  • की-बोर्ड :----इसका प्रयोग कम्प्यूटर मे टाइपिंग लिए किया जाता है, यह एक इनपुट डिवाइस है हम केवल की-बोर्ड के माध्यम से भी कम्‍प्‍यूटर को आपरेट कर सकते है।
  • माऊस :-----माऊस कम्प्यूटर के प्रयोग को सरल बनाता है यह एक तरीके से रिमोट डिवाइस होती है और साथ ही इनपुट डिवाइस होती है।
  • सी.पी.यू. :-----यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग होता है हमारा सारा डाटा सेव रहता है कम्प्यूटर के सभी भाग सी. पी. यू. से जुडे रहते है।
  • यू.पी.एस :-----यह हार्डवेअर या मशीन कम्प्यूटर बिजली जाने पर सीधे बन्द होने से रोकती है जिससे हमारा सारा डाटा सुरक्षित रहता है।


यह सारे हार्डवेयर दो भागों में बॅटे होते है :---- 

आउटपुट डिवाइस
इनपुट डिवाइस




इसे भी जरूर पढ़े :-----Definition of Computer Memory in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Computer Functions in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Parts of CPU and Their Functions in Hindi
Read More