Technology Information: computer से YouTube पर video कैसे डालें

Hot

Showing posts with label computer से YouTube पर video कैसे डालें. Show all posts
Showing posts with label computer से YouTube पर video कैसे डालें. Show all posts

Sunday, 22 January 2017

How To Upload Video On YouTube From Computer in Hindi

January 22, 2017 0

computer से YouTube पर video कैसे डालें।




computer से YouTube पर video डालना बहुत ही आसान है। YouTube पर कोई सा भी video डाल सकते हैं लेकिन आपको ध्यान रखना होगा की जो video upload करेंगे वो copy video नही होना चाहिए। 

तो हम आपको बताएँगे की youtube पर video कैसे डालेंगे 

सबसे पहले तो google में जाना होगा उसके बाद search box में ये youtube.com type करके search कीजिये। उसके बाद youtube को open कर लीजिये। open करने के बाद सबसे ऊपर right side में sign in का button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद अपना email id और password डाल कर sign in button पर click कर दीजिये। उसके बाद youtube में आप logged in हो जाएंगे। उसके बाद सबसे ऊपर में upload button होगा उसपे आप click कर दीजिये। उसके एक पेज खुल जाएगा उसमे एक तीर का एक logo बना होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद उसके बाद एक option आएगा जिसमे आप अपने computer से video choose करके select कर लीजिये। उसके open button पर click कर लीजिये। jaise ही open button पर click करेंगे आपका video uploading का process start हो जाएगा। 

उसके बाद basic info button पर click कीजिये इसमें आपको video का title डाल दीजिये। उसके बाद video का description डाल दीजिये। आपका video किस तरह का उस video में क्या दिखाया गया है। उस हिसाब से description में type कर दीजिये। उसके बाद tag में कुछ keyword डाल दीजिये ऐसा keyword डाले जिससे लोग youtube पे search करे तो आपका video लोगो को दिखने लगे। उसके बाद custom thumbnail में कोई image या फिर कोई logo डाल दीजिये। उसके बाद advance setting में आप अपने हिसाब से setting कर लीजिये। 

उसके बाद जब आपका video का uploading process complete हो जाएगा तो वहां पर publish button होगा उस publish button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपका video publish हो जाएगा।
Read More