व्हाट्सअप पर रजिस्ट्रेशन एंड सेटिंग्स कैसे करें।
आज के दौर में android mobile का जमाना है। जो android mobile use कर रहे है। वो whatsapp भी use करना चाहते हैं। और कियूं न करे whatsapp का इस्तेमाल। whatsapp में बहुत सारे fituers आ गया है। masseging, audio calling, group masseging और video calling भी है।
Whatsapp आज के दौर में लोगो की जरूरत बन गई है। whatsapp पर हर कोई एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। image भेज सकते हैं, video बना कर भेज सकते हैं, audio और video calling बात कर सकते हैं। इस तरह दूर रहने के बाद भी आप एक दूसरे को करीब पाते हैं।
आइये जानते है whatsapp पे कैसे registration और setting करते हैं।
- सबसे पहले तो आपको google play में जा कर whatsapp install करना होगा।
- उसके बाद आप whatsapp को open कीजिये, सबसे पहले mobile नम्बर मांगेगा तो आप अपना नम्बर डालिये।
- नम्बर डालने के बाद continue कीजिये, Whatsapp पे आप उसी नम्बर पे आपको varificatio code भेजेगा, आप अपने नम्बर को verify करवाये।
- Verify करने के बाद continue पर click कीजिये, उसके बाद नाम पूछा जाएगा तो आप अपना नाम डालिये और continue पर click कीजिये।
- Whatsapp open होने के बाद setting में जाइये, setting button सबसे ऊपर right button पे click करे, उसमे आपको setting मिलेगा और setting पे click करे।
➤सबसे ऊपर profile pic लगाने का option मिलेगा। तो आप उसपे click करे और आप जो चाहे फोटो लगा सकते हैं।
- फिर उसके बाद नाम change करने का option होगा। आप चाहे तो नाम चेंज कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको status का option मिलेगा, आपको जो मन करे उसमे लिख सकते हैं।
- उसके बाद बैक आइये और account का option मिलेगा ,उसपे click करे, उसमे आपको 4 option मिलेगा privacy, security, change नम्बर और delete my अकाउंट।
➤Last seen-last seen में आपको 3 option मिलेगा,
- everyone-everyone करते है तो आपका नम्बर जिस किसी के पास होगा वो आप का laast seen देख सकता है।
- My contact-इसमें आपके mobile में जिसका जिसका नम्बर save होगा। सिर्फ उसी को आपका last seen दिखाई देगा।
- Nobody-इसमें आप किसी का भी last seen नही देख सकते और न ही दूसरे लोग आपका last seen देख सकता है।
- Profile photo-इसमें भी आपको 3 option मिलेंगे। Everyone,my contact और nobody.
- Status- इसमें भी आपको 3 option मिलेंगे। everyone, my contact और nobody.
- उसके बाद आपको blocked contacts का option मिलेगा। इसमें जा कर आप किसी को भी block कर सकते हैं। जिसको आप block करेंगे वो आपका last seen,profile photo और status नही देख पायेगा।
- Read receipts- इसका मतलब होता है अगर आप इसे ऑफ कर देते है तो अगर किसी का मैसेज आता है तो आप उस मैसेज को देख लेंगे। लेकिन उसे पता नही चलेगा की आप मैसेज देख लिए है।
- उसके बाद बैक आइये आपको security का option मिलेगा उसपे click करे, उसमे 1 option मिलेगा show security notifications का आप उसको on कर दे. इसका मतलब ये है कि आपका मैसेज कोई हैक नही कर सकता है।
- उसके बाद बैक आइये, change नम्बर का option मिलेगा, यहाँ से आप अपना नम्बर change कर सकते हैं।
- फिर बैक आइये, delete my account का option मिलेगा, यहाँ से आप अपना नम्बर डाल कर account delete कर सकते हैं।
- उसके बाद dubble back आइये, chats का option मिलेगा, इसमें आपको 6 option मिलेगा,
- App language- यहाँ से आप language change कर सकते हैं।
- Enter is send-इसको on कर दे जैसे ही आप massege type करके enter करेंगे आपका मैसेज चला जाएगा।
- Font size- यहाँ से आप chat screen font size change कर सकते हैं।
- Wallpaper- यहाँ से आप chat का background change कर सकते हैं।
- Chat backup-यहाँ से आप अपने chat का backup बना सकते हैं उसके लिए आपको gmail account की जरूरत पड़ेगी।
- Chat history-यहाँ से आप chat delete कर सकते हैं।
- उसके बाद बैक आइये, notification का option मिलेगा, इसमें आप notification tone, vibrateor ringtone change कर सकते हैं।
उसके बाद इसमें setting करने के लिए कुछ नही है।