Technology Information: windows computer में folder का icon कैसे change करें।

Hot

Showing posts with label windows computer में folder का icon कैसे change करें।. Show all posts
Showing posts with label windows computer में folder का icon कैसे change करें।. Show all posts

Thursday, 26 January 2017

How To Change the Icon of a Folder in Windows Computer in hindi

January 26, 2017 0

windows computer में folder का icon कैसे change करें। 



windows computer में folder का icon आसानी से change कर सकते हैं। folder का जो icon होता है उसकी जगह अपना कोई image लगा सकते है। image लगाने से folder की सुंदरता बढ़ जाती है और अच्छे दिखने लगते हैं।  

पहले folder इस तरह दीखते हैं। लेकिन image लगाने के बाद इस तरह दिखने लगता है। 
तो चलिए जानते हैं कि folder का icon कैसे change करते हैं। 

सबसे पहले तो आप अपने computer में किसी भी folder को choose कर लीजिये जिस folder का icon change करना है। उस folder पे right button को click कर दीजिये। उसके बाद सबसे निचे आइये और इस folder के properties button पे click कर दीजिये। click करने के बाद इसमें कुछ option आ जाएगा। इसमें आपको customize option button पर click कर दीजिये। उसके बाद इसमें आपको folder picture लिखा होगा उसके ठीक निचे choose file का option होगा उसपे click करके अपने computer से कोई image select करके ok कर दीजिये। उसके बाद apply button पर click कर दीजिये click करने के बाद ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपके folder का image change हो जाएगा।
Read More