Technology Information

Hot

Saturday, 9 March 2019

What is B.Ed Course in Hindi

March 09, 2019 0
What is B.Ed Course in Hindi
B.Ed-Course
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की B.Ed Course क्या होता है, B.Ed के लिए क्या Eligibility होती है, B.Ed Course करने के फायदे, B.Ed का Working Area क्या है, B.Ed कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी, अगर आप B.Ed से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है |

What is B.Ed Course in Hindi

Full Form of B.Ed---- Bachelor of Education 
B.Ed एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसमे उम्मीदवार को अध्यापक बनने के लिए तैयार किया जाता है | जिससे की आप School मे विद्यार्थियों को अच्छे से शिक्षा दे सके तो अगर आपको अध्यापक बनना है और आपको पढ़ाना काफी अच्छा लगता है और आगे जाके Teaching Line मे ही अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आप B.Ed कोर्स के लिए Apply कर सकते है | B.Ed कोर्स पुरे दो साल का होता है. इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आपकी स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी हो जाये |
What qualification should be for B.Ed course
B.Ed कोर्स का अध्ययन करने के लिए आपको B.Ed Entrance Exam को Clear करना होगा | जिन Students ने अपनी Graduate की Degree पूरी की है वे B.Ed परीक्षाओं के लिए योग्य है | उदाहरण के लिए जिन Students के पास Bachelor of Commerce (Bcom), Bachelor of Science (BSc) या Bachelor of Arts (BA) Degree है वे भारत के विभिन्न Universities और Colleges द्वारा आयोजित B.Ed Entrance Exam के लिए योग्य है | इसके लिये Students को Graduate स्तर पर कम से कम 50% अंकों की आवश्यकता होती है |

B.Ed पूरा करने के बाद Students M.ED शिक्षा के मास्टर के लिए योग्य बन जाते है | National Council for Teacher Education NCT Constitutional निकाय है जो भारत मे विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानो द्वारा प्रदान किए जाने वाले शिक्षण कोर्स पर नज़र रखता है |
Benefits of doing B.Ed Course
B.Ed कोर्स शिक्षक बनने के लिए सर्वोत्तम कोर्स है. B.Ed कोर्स करने के बाद आप किसी भी Government या Private School में पढ़ा सकते है | B.Ed कोर्स के बाद आप दुसरो को शिक्षित कर सकते है साथ ही साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हो | B.Ed कोर्स के बाद टीचिंग लाइन मे करियर बना सकते हो |
Jobs After B.Ed course
TGT (Trained Graduate Teacher): Graduate स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप पहले से ही एक TGT बन गए हैं | इसलिए BED Degree वाले Candidates को TGT करने की आवश्यकता नहीं है | एक TGT 10 वीं कक्षा तक पढ़ सकता है |
PGT (Post Graduate Teacher): जो छात्र Graduate है और BED पूरा करने के साथ ही एक PGT है. वह 12 वीं कक्षा तक पढ़ सकता है |
TET (Teacher Eligibility Test): यह एक परीक्षा है जो सरकारी शिक्षक बनने के लिए Minimum Eligibility Criteria है |
M.Ed या MA Education M.D., MA Education आदि जैसे B.Ed को पूरा करने के बाद शिक्षा मे उच्च शिक्षा का Pursue कर सकते है |

Salary after B.Ed
अगर सैलरी पर बात करें तो TGT Teachers को 2.5 लाख से 3.5 लाख तक वार्षिक सैलरी मिलता है | PGT Teachers को 4 लाख से 5 लाख तक वार्षिक सैलरी मिलती है | इसके अलावा विभिन्न अन्य पदों पर योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलरी अलग अलग होता है |
Syllabus in B.ED
विभिन्न Universities और Colleges द्वारा निर्धारित B.ED का Syllabus आप नीचे देख सकते है |
1  Paper-I Philosophical and Sociological Basis of Education 
2  Paper-II The Learner - Nature and Development
3  Paper-III Teaching–Learning Process
4  Paper-IV (PART-A) School Management (PART-B) Computer Education
5  Paper-V (PART-A) Guidance and Counselling-
    (PART-B) Any One of the following options:
<>(i)      School Library Services
<>(ii)     Comparative Education
<>(iii)    Adult and Continuing Education
<>(iv)    Health and Physical Education
<>(v)     Education of Children with special needs
<>(vi)    Population Education
<>(vii)   Distance Education and Open Learning
<>(viii)  Environmental Education
<>(xi)    Yoga Education
<>(x)     Value Education
<>(xi)    Educational Technology
<>(xii)   Elementary Education
<>(xiii)  Women Education & Indian Society
<>(xiv)  Co-Curricular Activities in Schools
<>(xv)   E-Education Resource Development

Employment areas after B.ED
<>Coaching Centres
<>Home Tuitions
<>Private Tuitions
<>Publishing Houses
<>Schools & Colleges
<>Education Departments
<>Education Consultancies
<>Research and Development Agencies
Job Profiles After B.ED
<>Teacher
<>Principle
<>Counsellor
<>Instructor
<>Librarian
<>Administrator
<>Assistant Dean
<>Content Writer
<>Military Trainer
<>Syllabus Designer
<>Education Researcher

Popular B.ED Entrance Exams in India
<>IGNOU B.ED Entrance Exam
<>Guru Nanak Dev University B.ED Entrance Exam
<>Maharashtra B.ED Common Entrance Test
<>Lucknow University B.ED Entrance Exam
<>Telangana State Education Common Entrance Test
<>Uttar Pradesh B.ED Joint Entrance Exam
<>Punjab University B.ED Application Form
<>Jammu Kashmir B.ED Entrance Exam
<>Himachal Pradesh University B.ED Entrance Test
<>Gujarat University B.ED Entrance Test
Popular B.ED College in India
<>Lady Irwin College, Delhi
<>Bombay Teacher's Training College, Mumbai
<>Kasturi Ram College of Higher Education, Delhi
<>Andhra University, Visakhapatanam
<>Government College of Education, Chandigarh
<>D.M. College of Teacher Education, Imphal
<>St. Xavier's College of Education, Patna
<>Jamia Millia Islamia University, Delhi
<>SNDT Women's University, Mumbai
<>Lady Shri Ram College for Women, Delhi
<>Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
<>Himachal Pradesh University, Department of Education, Shimla
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is B.Tech Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BBA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BCA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BSC Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BE Course in Hindi

Read More

What is BE Course in Hindi

March 09, 2019 0
What is BE Course in Hindi 
BE-Course
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की BE Course क्या होता है, BE के लिए क्या Eligibility होती है, BE Course करने के फायदे, BE का Working Area क्या है, BE कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी | अगर आप BE से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है | 

What is BE Course in Hindi 

Full Form of BE---- Bachelor of Engineering 
BE एक लोकप्रिय कोर्स है | BE एक इंजीनियरिंग कोर्स है | BE कोर्स चार साल का होता है जिसके अंतर्गत कई ब्रांच होती हैं जिनमेंमैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस, आईटी, सिविल ये लोकप्रिय हैं | 

BE में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा Pass करना होता है | यह प्रवेश परीक्षा State Level पर होती हैं तो कुछ College अपनी अलग ही परीक्षा कराते है | इसके बाद Merit के आधार पर ही Students को College मिलता है | जिन Students की अच्छी Rank होती है उन्हें Government College मिल जाते हैं जिनमें Fees भी कम होती है और जिन Students की Rank अच्छी नहीं होती उनको Private College में प्रवेश मिलता है | 
Educational Qualification for BE
जो छात्र BE में Admission लेना चाहते हैं उन्हें एक मान्यता प्राप्त Board से Physics, Chemistry और Mathematics के Subjects के साथ 12 th पूरा करना होगा | 

Branches of BE
एक छात्र अपनी रुचि के अनुसार निम्न में से किसी भी Branches में BE की Degree कर सकता है | 
<>Civil Engineering
<>Mining Engineering
<>Textiles Engineering
<>Chemical Engineering
<>Aerospace Engineering
<>Information Technology
<>Automotive Engineering
<>Electrical Engineering
<>Mechanical Engineering
<>Computer Science and Engineering
<>Electronics and Telecommunication Engineering
इन Course की अवधि भारत में 4 साल है लेकिन यह हर देश के अनुसार भिन् भिन्न हो सकती है | हर देश के आधार पर इसकी अवधि 3 साल से 5 वर्ष भिन्न हो सकती है | इसके प्रत्येक Branch में विषयों का अपना Set होता है | 

Popular BE Colleges in India
<>Indian School of Mines, Dhanbad
<>Army Institute of Technology, Pune
<>Indian Institute of Technology, Delhi
<>Indian Institute of Technology, Kanpur
<>Indian Institute of Technology, Guwahati
<>Indian Institute of Technology, Madras
<>Indian Institute of Technology, Kharagpur
<>Indian Institute of Technology, Guwahati
<>Indian Institute of Technology, Varanasi
<>Institute of Chemical Technology, Mumbai
<>Indian Institute of Technology, Roorkee
<>Indian Institute of Technology, Bombay (Mumbai)
<>Birla Institute of Technology and Science, Pilani
<>International Institute of Information Technology, Hyderabad
<>Bharati Vidyapeeth Deemed University College of Engineering, Pune

Entrance Exams for BE 
<>Goa Common Entrance Test (GCET)
<>Rajasthan Pre Engineering Test (REPT)
<>Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)
<>Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE)
<>Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE)
<>Delhi University Combined Entrance Examination (DUCEE)
<>Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE)
<>Common Entrance Test (CET), Punjab University, Chandigarh
<>Indian Institute of Technology Joint Entrance Examination (IIT-JEE)
<>All India Engineering/Pharmacy/Architecture Entrance Examination (AIEEE)

इसे भी जरूर पढ़े ---What is BSC Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BCA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BBA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is B.Tech Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BA Course in Hindi
Read More

Thursday, 7 March 2019

What is BA Course in Hindi

March 07, 2019 0
What is BA Course in Hindi
BA-Course
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की BA Course क्या होता है, BA के लिए क्या Eligibility होती है, BA Course करने के फायदे, BA का Working Area क्या है, BA कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी, अगर आप BA से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जवाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है | 


What is BA Course in Hindi

Full Form of BA----Bachelor of Arts

BA एक Graduation Degree है जो Study के Degree Course को संदर्भित करता है | BA Course को 12th के बाद किया जाता है जो विद्यार्थी 12th कर लेते है वो BA मे प्रवेश ले सकते है | BA Course तीन साल का होता है | BA Course के बाद विद्यार्थी MBA या PGDCA का Course कर सकते है | 


BA की Degree किसी भी मायने में अन्य Professional Course से कम नहीं है | BA करने के बाद न सिर्फ सिविल सर्विस बल्कि विभिन्न प्राइवेट और सरकारी नौकरियों बहुत से अवसर मौजूद हैं | आपको बस जरूरत है तो Admission के समय सही Subject को Combination में शामिल करने की, इतना ही नहीं यदि BA के Practical Subjects को अपने Combination में शामिल किया जाए तो यह अवसर और भी बढ़ जाते हैं | 

National PG College के Arts Faculty के Incharge Dr. PK Khatri के मुताबिक Science Stream के Students अधिकतर Doctor या Engineer बनते हैं जबकि Arts के पास भी बहुत से विकल्प हैं | Civil Services के Results को देखा जाए तो उसमें भी Arts Subject से Passed Candidates की संख्या काफी अधिक रहती है | 


Subjects in BA 
BA Course मे Student को केवल पांच Subjects का चयन करना आवश्यक होता है | BA Subjects में आमतौर पर English, Mathematics, Sociology, Geography, Education, Economics, History, Philosophy, Home Science और सामाजिक कार्य शामिल होते है | 
<>Archaeology
<>Anthropology
<>Education
<>Economics
<>English
<>French
<>Geography
<>German
<>Hindi
<>History
<>Library Science
<>Literature
<>Mathematics
<>Philosophy
<>Political Science
<>Public Administration
<>Psychology
<>Sanskrit
<>Sociology

BA Syllabus
<>Hindi
<>English
<>Political Science
<>History


What are the benefits of doing BA
B.A भारत में 12वीं के बाद सबसे ज्यादा किए जाने वाली Graduation Degree है | B.A करने के बाद आप Graduate तो कहलाते हैं साथ में आप किसी भी Job के लिए Apply कर सकते हैं क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा Job Graduate के आधार पर निकलती है | यदि आप B.A. करने के बाद आगे भी पढ़ना चाहते हैं तो आप B.Ed, M.A. जैसी Degree भी कर सकते हैं | 

What do you expect after BA
<>IAS
<>IPS
<>Groups
<>Bank Po & Clerk
<>Steel Authority of India
<>Combined Defence Academy
<>Railway Recruitment Board
<>Airport Authority of India
<>Bharat Sancher Nigam Limited
<>Food Corporation of India Ltd
<>Defense Research & Development Organization


Employment Sector after BA
<>Advertising Agencies
<>Broadcasting Centres
<>Professional Writing
<>Religious Studies
<>Community Service Centres
<>Film Editing and Direction Units
<>Graphics and Printing Industry
<>Journalism and Mass Communication
<>Library and Information Science
<>Social Work Departments
<>Business Process Outsourcing Units

Popular BA Courses in India
<>Bachelor of Arts in History
<>Bachelor of Arts in Geography
<>Bachelor of Arts in Economics
<>Bachelor of Arts in Philosophy
<>Bachelor of Arts in Political Science
<>Bachelor of Arts in Physical Education
<>Bachelor of Arts in Social Science
<>Bachelor of Arts in Sociology
<>Bachelor of Arts in Yoga
<>Bachelor of Arts in Public Administration


Popular BA Colleges in India
<>St. Xavier's College, Mumbai
<>Presidency College, Kolkata
<>Loyola College, Chennai
<>St. Stephen's College, Delhi
<>Lady Shree Ram College for Women, Delhi
<>Hans Raj College, Delhi
<>Christ College, Bangalore
<>Symbiosis College, Pune
<>Sophia College for Women, Mumbai
<>St. Xavier's College, Ahmedabad

इसे भी जरूर पढ़े ---What is BBA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BCA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BSC Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is B.Tech Course in Hindi
Read More

What is B.Tech Course in Hindi

March 07, 2019 0
What is B.Tech Course in Hindi
B.Tech-Course
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की B.Tech Course क्या होता है, B.Tech के लिए क्या Eligibility होती है, B.Tech Course करने के फायदे, B.Tech का Working Area क्या है, B.Tech कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी | अगर आप BA से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है | 

What is B.Tech Course in Hindi

Full Form of B.Tech ----Bachelor of Technology

B.Tech कोर्स एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है | Engineering के लिए बहुत से छात्र होते है जो 12वी Pass करने के बाद इस कोर्स को करना चाहते है और Engineering मे ही अपना करियर बनाना चाहते है | B.Tech एक बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स है जो की पुरे 4 साल का होता है | अगर आपको कंप्यूटर इंजीनियर बनना है या सिविल इंजीनियर बनना है तो आप B.Tech कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है |


B.Tech मे कोई एक कोर्स नही होता है | B.Tech मे बहुत सारे कोर्स होते है | B.Tech कोर्स मे आपको जिस भी विषय मे Study करना है या Engineering करना है तो आप B.Tech कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है | इसके अलावा एक और कोर्स होता है जिसका नाम है Bachelor of Engineering यानि B.E ये भी समान कोर्स ही है जिसे पढ़ कर आप Engineering की Degree पा सकते है | 

B.Tech Popular Course
<>B.Tech in Civil Engineering (CE)
<>B.Tech in Computer Science & Engineering (CSE)
<>B.Tech in Electrical and Electronics Engineering (EEE)
<>B.Tech (Computer Science & Engineering)
<>B.Tech (Electrical & Electronics Engineering)
<>B.Tech in Mechanical Engineering (ME)
<>B.Tech in Information Technology (IT)


Popular Branches of B.Tech
B.Tech की कुछ लोकप्रिय Branches के नाम आप नीचे देख सकते है |
<>Computer Science
<>Civil Engineering
<>Material Engineering
<>Chemical Engineering
<>Aerospace Engineering
<>Electrical Engineering
<>Mechanical Engineering
<>Agriculture and Food Engineering
<>Electrical & Communication Engineering


Qualification for B.Tech 
B.Tech कोर्स करने के लिए आप 12th Pass होने चाहिए Physics Chemistry और Maths Subject के साथ साथ और 12th मे कम से कम 60% Marks होने चाहिए | B.Tech के Entrance Exam मे बैठने के लिए तभी आपको एक अच्छा College मिलेगा | 

How to do B.Tech
B.Tech करने के लिए आपको कई सारे गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज मिल जायेंगे जहा से आप अपने B.Tech की Study पूरी कर सकते है | B.Tech कोर्स करने का कोई एक तरीका नहीं होता है यहाँ पर आप B.Tech एक प्राइवेट कॉलेज मे Donation देके भी Direct Admission ले सकते है या फिर अगर आप चाहते हो गवर्नमेंट कॉलेज से B.Tech की Study करना तो इसके लिए आपको Entrance Exam को Clear करना होगा | अगर आप B.Tech में अपना Career बनाना चाहते है तो आप इसके लिये Entrance Exam भी दे सकते है जैसे की IIT B.Tech College अपने हिसाब से State Level के Entrance Test लेते है | 


B.Tech Course Duration
B.Tech कोर्स को Complete करने के लिए उम्मीदवार को पुरे चार वर्ष का समय लगता है | B.Tech कोर्स पूरी तरह से Technical Study करने के लिया जाना जाता है इसमें बहुत सारे विषय के बारे में जानने और उनके बारे में पढने का मौका मिलता है | इस कोर्स के दो भाग होते है पहला Theory और Practical दोनो ही बहुत महत्वपूर्ण होते है |

How to get Admission in B.Tech
अगर आप भारत के Top B.Tech College मे प्रवेश लेना चाहते है तो आपको Entrance Exam से गुजरना होगा कुछ Popular Entrance Exam इस प्रकार है | 
JEE Main
JEE Advance
JCECE
BCECE
KEAM

Five Best Career Options After B.Tech
आपने खुद से जिंदगी में कई बार यह सवाल किया होगा कि मैं B.Tech के बाद क्‍या करूंगा | भारत में आपको इस बात से जज नहीं करते कि आपने क्‍या पढ़ाई की है हालांकि इससे कि शिक्षा पूरी करने के बाद आप क्‍या करते हैं | अगर आप B.Tech कर रहे हैं या Degree कर चुके हैं तो आप B.Tech के बाद किए जाने वाले इन Top 5 Career Options को देख सकते हैं |


Campus Placements - अगर आप पढ़ाई से ऊब गए हैं तो Campus Selection एक अच्‍छा Option हैं | अगर आपके आगे पढ़ने का आगे कोई Plan नहीं हैं तो B.Tech के बाद आप Job कर सकते हैं | यह ज्‍यादा Safe Option है जब आप यह फैसला करें कि Technical में ही रहना है या फिर अपना Interest Technical से Management या अन्‍य Stream में ले जाना है | 

M.Tech Degree - अगर आपने Engineering खुद के Passion से की है ना कि Parents के दबाव में तो M.Tech एक अच्‍छा Option है | आप अपने Study Field में Expertise हो सकते हैं | इसके लिए आपको अच्‍छे College में Admission के लिए Entrance Exam देना होगा | Graduate Aptitude Test इन Engineering Gate भारत का एक National Exams है जो आपको IIT, IISc या NIT जैसे Institutions में Admission दिला सकते है | 


MBA - अगर आप Management Sector में Career बनाना चाहते हैं तो MBA एक सही Option है | आप हमेशा लोकप्रिय रहे क्षेत्रों जैसे HR, Marketing, Sales या नए Domains जैसे Digital Marketing, International Relations आदि में Specialize कर सकते हैं | भारत में कई तरह के Entrance Exam होते हैं जो आपको Top 30 MBA College में Admission दिलाने में मदद करते हैं | Common Admission Test (KET) MBA के लिए IIM और अन्‍य Leading Institutions के लिए Gateway का काम करता है अन्‍य Exam में Enamet, Snap, Cement आदि हैं | 

Civil Services - Civil Services दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और Civil Servant बनने के लिए भारी प्रतियोगिता है लेकिन Civil Services केवल Exam Cracks करना और Interview Clear करना ही नहीं है | यह आपको हर चीज पर जज करता है कि आप क्‍या सोचते हैं आप कौन हैं | आपको अपना पूरा Focus इसके Exam पर देना होगा | 


Short Term Courses - कई तरह के Short Term Courses और Diploma Courses है जो आप B.Tech के बाद कर सकते हैं | यह Certificate Embedded Technology, VLSI, Robotics, Ethical Hacking, Protocol Testing, Machine Designing आदि हो सकते हैं | ऐसे Courses विशेष रूप से Job Oriented होते हैं और आपके व Industry के बीच पुल का काम करते हैं | 

What is the difference between B.Tech and B.E
इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के मन में उठने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक प्रश्न है B.E और B.Tech में क्या अंतर होता है | कई विशेषज्ञों ने इस प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश की है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु ऐसे हैं जो अभी भी अनछुए हैं | यहाँ पर हम B.E और B.Tech में अंतर जैसे कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताएँगे | 


B.E
<>B.E को Knowledge oriented course माना जाता है | 
<>इसमें Theory पर ज्यादा जोर दिया जाता है और यह मजबूत बुनियादी बातों पर केंद्रित होता है | 
<>यह Enlightened होने के कारण Course Updates तो किया जाता है लेकिन अन्य कि तरह लगातार नहीं | 
<>यह Internship और Industrial Tour Course का अनिवार्य हिस्सा हो सकते हैं | 
<>यह आमतौर पर Engineering University जिसे वे B.E.कहते हैं के साथ अन्य Degrees जैसे विज्ञान, कला, शिक्षा आदि भी कराते हैं | 
B.Tech
<>B.Tech को Skill oriented course माना जाता है | 
<>इसमें Theoretical पहलुओं की बजाय प्रायोगिक आवेदनों पर अधिक जोर दिया जाता है | 
<>यह Technocrat होने के कारण इस Course का Syllabus अधिक Up-to-date माना जाता है | 
<>यह Internship और Industrial Tour Course का अनिवार्य हिस्सा होते हैं | 
<>यह आमतौर पर Institute IIT समेत सिर्फ Engineering की पढ़ाई जिसकी Degrees को B.Tech कहते हैं | 

इसे भी जरूर पढ़े ---What is BBA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BCA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ---What is BSC Course in Hindi
Read More

Wednesday, 6 March 2019

What is BBA Course in Hindi

March 06, 2019 0
What is BBA Course in Hindi
BBA-Course

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि BBA Course क्या होता है, BBA के लिए क्या Eligibility होती है, BBA Course करने के फायदे, BBA का Working Area क्या है, BBA कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी अगर आप BBA से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है | 

Full Form of BBA--- Bachelor of Business Administration

BBA एक Undergraduate Business Management Course है | BBA Course की अवधि 3-4 साल है जिसे कई सेमेस्टर में विभाजित किया गया है | BBA Course को Full-time Graduate Course या Part-time Graduate Course के रूप में किया जा सकता है | 

Business Administration में Graduate की Degree Programs को विभिन्न संस्थानों में विभिन्न नामों से भी जाना जाता है | BBS (Bachelor of Business Studies), BMS (Bachelor of Management Studies) आदि Course हैं जो कमोबेश एक ही चीज हैं | 

What is BBA Course in Hindi


BBA Course Management Education के बारे में बुनियादी समझ प्रदान करने और Communication Skills में छात्रों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित करने के लिए Design किया गया है जो Entrepreneurial Skills को विकसित करते हैं | इसमें Students को Management पेशे में नए बनाए जा रहे अवसरों का पता लगाने के लिए तैयार किया जाता है | Business Administration अध्ययन पद्धति में मामले के Studies, Projects, Presentations, Industrial Trips और Industry के विशेषज्ञों के साथ बातचीत के रूप में व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से प्रशिक्षण शामिल है | 

Eligibility for BBA in hindi
BBA में प्रवेश लेने के लिए आपका Intermediate (10+2) Pass होना जरूरी है | Intermediate मे कम से कम 50% Marks का आना भी जरूरी है | अगर आप 12th कर रहे तो आप भी इसका Enterance Exam दे सकते है | कुछ College BBA में Student का Admission Direct कर लेते है और वही कुछ Admission के लिए Enterance Exam भी कराते है | 

Scope of BBA in hindi
आजकल BBA Graduates के लिए Job के बहुत अवसर मौजूद हैं | BBA Graduates एक Management Trainee के तौर पर विभिन्न Companies में Sales और Marketing Department में Job Search कर सकते हैं | कुछ साल के Experience के साथ BBA की Degree से आप किसी भी Company में अवश्य ही Leadership Position प्राप्त कर सकते हैं | इस पेशे में शुरू में आपको रु.10,000/- से रु. 16.000/- तक प्रति माह वेतन मिलता है | 

Top Courses after BBA in hindi

BBA की Degree प्राप्त करने के बाद आपके पास कई Courses के Options होते हैं | आप अपने Trends Passion, Skill Set के आधार पर Post Graduation Level पर बहुत से Courses में से कोई एक Course कर सकते हैं जैसे कि -


<>MBA (Master of Business Administration)
<>PGDM (Post Graduate Diploma in Management)
<>MMS (Master Degree in Management Studies)

MBA (Master of Business Administration) in hindi
BBA करने के बाद सबसे सामान्य और सबसे पसंदीदा Course MBA माना जाता है | इस Degree को प्राप्त करने के बाद न केवल आपको एक सम्मानजनक Management Position के साथ अच्छी Salary ही मिलता है बल्कि आप अपने Boss खुद बन सकते हैं | MBA Course 2 वर्ष का होता है और आपको Top MBA Colleges में Admission लेने के लिए CAT, XAT, SNAP और MAHCET जैसे Entrance Exams पास करने होते हैं | MBA Courses में Marketing, Finance, HR और International Trade में कई Specialization Courses शामिल हैं जो आप आपने Interest और Skill के अनुसार Choose कर सकते हैं |

इसका यह मतलब है कि MBA करने के बाद आप Technology, Health Care, Manufacturing, Government Agencies, Non-Profit Organizations और FMCG Companies और कई कार्यक्षेत्रों में Jobs कर सकते हैं | आज के इस Market Competitions के युग में अगर आपने किसी Famous College से MBA की Degree प्राप्त की है और आपके पास बेहतरीन Communication और Management Skills हैं तो आप अपने Career में बहुत तरक्की कर सकते हैं |


PGDM (Post Graduate Diploma in Management) in hindi
PGDM MBA का Optional Option है | हालांकि MBA और PGDM Courses के बीच कोई ज्यादा Difference नहीं है | MBA Universities द्वारा Offer किया जाने वाला एक Degree Course है जबकि PGDM Different Autonomous Institutions द्वारा Offer किया जाने वाल Diploma Course है | कई College 1 वर्ष के PGDM Courses भी Offer करते हैं | IIMS और XLRIG में Admission लेना वास्तव में काफी मुश्किल होता है इसलिये Students Mid Level MBA Colleges द्वारा Offer किये जाने वाले PGDM Courses कर सकते हैं | PGDM Courses का भी काफी बढ़िया Curriculum Structure होता है और Jobs देते समय कई Companies इन Courses को महत्व देती हैं |

MMS (Master Degree in Management Studies) in hindi
Management Studies में Master Degree भी MBA का एक Optional Option है. MMS Course भी 2 साल का होता है और यह Courses Various Government Recognized Universities द्वारा Offer किया जाता है | इस Course में Admission लेने का Basic Eligibility Criteria कम से कम 50% Marks के साथ किसी भी Subject में Graduation की Degree है. Final Year के Students भी इस Course में Admission लेने के लिए Apply कर सकते हैं |

MMS एक Course के तौर पर Students को Management Skills सीखने और विभिन्न Levels पर Business Activities को Control करने में सहायता करता है | यह Course आपको Entrepreneurship Skills भी सिखाता है | इस Course को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको Respective Management Positions और काफी बढ़िया Salary Package मिल सकते है | 

Private sector jobs after BBA in hindi


Private Sector की Companies में काफी Competition होता है और आपको अपने त्वरित समस्या को हल करने और निर्णय लेने के Skills के साथ रोजाना Market की चुनौतियों का सामना करना होगा | इसके अलावा Private Companies Management Professionals को काफी अच्छे Salary Package Offers करती हैं | MBA Graduates के लिए कुछ बढ़िया Industries के नाम इस प्रकार हैं |
<>Advertising
<>Aviation
<>Banking
<>Consultancy
<>Digital Marketing
<>Entertainment
<>Finance
<>Media
<>Manufacturing
<>Offline Marketing
<>Information Technology (IT)

Salary package after BBA in hindi
BBA करने के बाद उम्मीदवारों को Management में Entry Level की शुरुआती नौकरी मिल जाती है. BBA उम्मीदवार जिन Posts पर जा सकते हैं उनमें Cost Estimator, Los Prevention Manager, Sales Manager, Security Officer, Operation Manager और Supply Chain Manager प्रमुख है |


इसके अलावा आप अपना Business शुरु करने के लिए भी Mature हो जाते हैं | BBA के बाद आप आगे पढ़ाई कर सकते हैं जो आपकी Degree को और उपयोगी बना देगी. BBA के दौरान सीखे गए अनुभव MBA में मददगार साबित होते हैं | BBA उम्मीदवारों को मिलने वाली Salary Company और Work के अनुसार अलग-अलग हो सकती है | अगर शुरुआती Salary की बात है तो औसतन 15 हजार से लेकर 20 हजार तक तो रहती ही है. कुछ Companies इससे ज्यादा भी Salary देती हैं |

BBA Course or Syllabus

First Semester
<>Business Economics
<>Business Mathematics
<>Computer Fundamentals
<>Financial Accounting
<>Personality Development & Communication Skills
<>Principles of management
Second Semester
<>Business Economics
<>Business Organization
<>Cost Accounting
<>Data Base Management Systems
<>Personality Development & Communication Skills
<>Quantitative Techniques & Operations Research in Management
Third Semester


<>Indian Economy
<>Marketing Management
<>Organization Behavior
<>Personality Development & Communication Skills
Forth Semester
<>Business Environment
<>Business Laws
<>Computer Application
<>HR Management
<>Marketing Research
<>Taxation Laws
Fifth Semester
<>Financial Management
<>Management Information Systems
<>Marketing Management
<>Production & Operations Management
<>Values & Ethics in Business
Sixth Semester
<>Business Policy & Strategy
<>Entrepreneurship Development
<>Environmental Science
<>International Business Management
<>Project Planning & Evaluation

Employment area after BBA 
<>Banks
<>Business Houses
<>Export Companies
<>Industrial Houses
<>Financial Organizations
<>Educational Institutes
<>Marketing Organizations
<>Business Consultancies
<>Multinational Companies


Job profiles after BBA 
<>Business Consultants
<>Business Administration Researcher
<>Business Administration Professor
<>Finance Managers
<>Human Resource Managers
<>Information Systems Managers
<>Production Managers
<>Management Accountants
<>Marketing Managers

इसे भी जरूर पढ़े ----What is BCA Course in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े ----What is BSC Course in Hindi
Read More

What is BCA Course in Hindi

March 06, 2019 0
What is BCA Course in Hindi
BCA-Course

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की BCA Course क्या होता है, BCA के लिए क्या Eligibility होती है, BCA Course करने के फायदे, BCA का Working Area क्या है, BCA कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी अगर आप BCA से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है | 


Full Form of BCA ---- Bachelor of Computer Administration

BCA तीन साल की Graduate Degree है | BCA Computer के क्षेत्र की Degree है जो Candidate 12th पास कर चुके है वे इस Course को कर सकते है | कुछ College इस Course के लिए सीधे Admission लेते है लेकिन कुछ College इस Course में Admission लेने के लिए Entrance Exam लेते है | अगर आप Computer के क्षेत्र में Job करना चाहते है तो आप के लिए यह Course बहुत अच्छा है | 

What is BCA Course in Hindi

BCA से ग्रेजुएट होने के बाद आप वेब डिज़ाइनर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर, नेटवर्क प्रशासक, डेटाबेस प्रशासन इत्यादि जैसे Poste पर काम कर सकते है | BCA को पूरा करने के बाद आप उच्च डिग्री जैसे के MCA या फिर MBA भी कर सकते है और इसके बाद आप बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब के लिए Apply कर सकते है | BCA कोर्स को आप Distance Education के द्वारा भी कर सकते है | BCA कोर्स का मुख्य उदेश्य कंप्यूटर की फील्ड में अच्छा ज्ञान प्रदान करना होता है. BCA कोर्स में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की पढाई होती है | 


BCA Course तीन साल का होता है बहुत से College में BCA में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है | BCA में आपको केवल Computer से Related चीजों के बारे में सिखाया जाता है यह Technical Degree का Course होता है | इसमें Candidate को कंप्यूटर, आईटी फील्ड के लिए तैयार किया जाता है | 

Eligibility
<>BCA मे प्रवेश लेने के लिए 12th में 55% से पास होना आवश्यक है | 10th के बाद 2 या 3 साल का Diploma Course किए हुए Candidate भी इस को कर सकते है | BCA Course करने में आपका 2 Lakh से 5 lakh तक का खर्चा आ सकता है | 

BCA Course Fees
<>Government College : अगर आप किसी Government College से BCA करते हैं तो आपको तक़रीबन 5-7 हजार प्रतिवर्ष देने होंगे | क्योंकि BCA Technical Course हैं तो इसके लिए आपको College के आलावा अन्य Coaching Class या Programming Class Join करना पड़ सकता हैं | 

<>Private College : अगर आप Private College में Admission लेते हैं तो Government College की तुलना में आपको काफी ज्यादा Fees Pay करना होगी |  इसमें आपको तक़रीबन 10-25 हजार प्रति Semester देने पड़ सकते हैं | 


What is BCA Course in Hindi

Benefits of doing BCA in hindi

<>आज के जमाने में Computer का बहुत ज्यादा होता है. अगर आप BCA कर लेते हैं तो आपको Job मिलने की संभावना बढ़ जाती है | 
<>BCA मैं आपको Applications बनाने से संबंधित बहुत सी Information दी जाती हैं, BCA करने के बाद आप खुद ही अच्छा Applications बना सकते हैं | 
<>BCA मैं आपको Website Design करने के बारे में भी सिखाया जाता है, BCA करने के बाद आप एक अच्छे Website Design भी बन सकते हैं | 
<>आज पूरी दूनिया Computer पर आधारित है अगर आप भी BCA कर लेते हैं तो आपको Computer के क्षेत्र में अच्छी खासी Job मिल सकती है | 
<>BCA करने के बाद आप Software Engineer भी बन सकते हैं और बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं | 
<>BCA करने के बाद आप MCA भी कर सकते हैं जो उच्च शिक्षा के रूप में एक Important Degree है | 


BCA Course or Syllabus

यह एक 3 साल का कोर्स है और इसमें 6 सेमेस्टर होते है| BCA के मुख्य विषयों की सूची आप नीचे देख सकते है | 

1st Year : Semester - 1
<>Business Accounting
<>Business Communication
<>Principles of Management
<>Programming Principles and Algorithms
<>Computer Fundamental and Office Automation
<>Computer Laboratory and Practical Work (OA+PPA)
1st Year : Semester - 2
<>C Programming
<>Cost Accounting
<>Organizational Behavior
<>Elements of Statistics
<>File Structure and Database Concepts
<>Computer Laboratory and Practical Work (C.P + DBMS)

2nd Year: Semester - 3
<>RDBMS

<>Numerical Methods
<>Data Structure using C
<>Software Engineering
<>Management Accounting
<>Computer Laboratory and Practical Work (D.S + RDBMS)
2nd Year: Semester - 4
<>Networking
<>Visual Basic
<>Inventory Management (SAD)
<>Human Resource Management
<>Object Oriented Programming using C++
<>Computer Laboratory and Practical Work ( VB + C++ )


3rd Year: Semester - 5
<>Core Java
<>.NET Frameworks
<>Project work ( VB )
<>Principals of Marketing
<>Internet Programming and Cyber Law
<>Computer Laboratory and Practical Work (.NET + Core Java )
3rd Year: Semester - 6
<>Advance Java
<>Multimedia Systems
<>Introduction to SysPro And Operating Systems
<>Project Work ( Banking & Finance , Cost Analysis , Financial Analysis ,Payroll , EDP ,ERP etc.)
<>Computer Laboratory and Practical Work (Multimedia + Advanced Java)

Multinational Companies for BCA Jobs


यहा पर आप Multinational Companies की List देख सकते है जो BCA Graduates को भर्ती करते है | 
<>TCS
<>Syntel
<>HCL
<>NIIT
<>Wipro
<>Cognizant
<>Accenture
<>Tech Mahindra
<>Hexaware Technologies Ltd.

Job Sectors After BCA 


<>Stock Markets
<>Banking Sector
<>Accounting Dept
<>Insurance Companies
<>Academic Institutions
<>Web Designing Companies
<>Systems Management Companies
<>Software Developing Companies
<>E-Commerce & Marketing Sector

Job Profiles After BCA 


<>Software Developer
<>Software Publisher
<>Finance Manager
<>Marketing Manager
<>Business Consultant
<>Computer Scientist
<>Computer Programmer
<>Teacher & lecturer
<>Chief Information Officer
<>Database Administrator
<>Computer Systems Analyst
<>Independent Consultant
<>Systems Administrator
<>Information Systems Manager
<>Computer Presentation Specialist
<>Computer Support Service Specialist

इसे भी जरूर पढ़े ----What is BSC Course in Hindi



Read More

What is BSC Course in Hindi

March 06, 2019 0
What is BSC Course in Hindi
BSC-Course

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की BSC Course क्या होता है, BSC के लिए क्या Eligibility होती है, BSC Course करने के फायदे, BSC का Working Area क्या है, BSC कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी अगर आप BSC से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है | 



Full Form of BSC----Bachelor of Science

BSC एक Graduate Academic Degree है | BSC Science और Technology के क्षेत्र में तीन साल का कोर्स है | यह 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Science के Students के बीच एक Popular Academic Degree Course है |इस कोर्स की अवधि हर देश में भिन्न-भिन्न हो सकती है | लेकिन यहाँ भारत में तीन साल का कोर्स और अर्जेंटीना में पांच साल का कोर्स है | 

What is BSC Course in Hindi

यह डिग्री विज्ञान के कई विषयों में प्रदान की जाती है | भारत में आप गणित, जीवविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, नर्सिंग, सामाजिक विज्ञान, कृषि, जैव रसायन, जैव प्रौद्योगिकी और कई अन्य विषयों जैसे कई विषयों में BSC की डिग्री पूरी कर सकते हैं | लंदन विश्वविद्यालय दुनिया का पहला विश्वविद्यालय था जिसने बैचलर ऑफ साइंस डिग्री के लिए एक उम्मीदवार को भर्ती कराया | 



 Subjects in BSC

यदि आप BSC में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और गणित जैसे विज्ञान विषयों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वां पूरा करना होगा | आप अपनी रुचि और ज्ञान के अनुसार अपनी BSC Stream चुन सकते हैं. Bsc में आपको बहुत सारी Category मिलती हैं जिसमें आपका मन हो उसी हिसाब से आप उस में Admission ले सकते हैं जैसे-------Math---Chemistry---Agriculture---Electronics---Food Technology---Microbiology---Animation---Multimedia---Nursing---Genetics---Information Technology

Subjects in BSC---BSC में Subjects

BSC में निम्न Subject के बारे में पढ़ाया जाता है. नीचे दिए गये विषयों में से Student को तीन विषय चुनने होते है.



<>Biology (जीवविज्ञान)
<>Biochemistry (जीव रसायन)
<>Botany (वनस्पति विज्ञान)
<>Chemistry (रसायन विज्ञान)
<>Computer Science (कंप्यूटर विज्ञान)
<>Electronics (इलेक्ट्रानिक्स)
<>Environmental Science (पर्यावरण विज्ञान)
<>Mathematics (गणित)
<>Physics (भौतिक विज्ञान)
<>Zoology (प्राणि विज्ञान)



Job opportunities 

BSC के course करने के बाद कई प्रकार के job के मार्ग खुल जाते हैं | इस course के बाद आप किसी भी प्रकार का स्नातकस्तर के आवेदन को भर सकते हैं | जैसे--Bank Jobs, Railway Jobs, Teaching Jobs, Postal Jobs आदि | ये ही नहीं आपके पास और भी कई सारे रास्ते हैं जो आपके चयनीत विषयो के आधार पर आधारित है | जैसे---B. Sc Agriculture के तहत Research Quality Assurance Officer, Agriculture Officer, Farm Manager etc | B.Sc IT के तहत Project Manager, Information Technology etc |  

Future after BSC---BSC के बाद भविष्य



BSC डिग्री करने के बाद आप एक स्नातक विज्ञान स्नातकोत्तर डिग्री MSC या अन्य स्नातकोत्तर डिग्री के लिए मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं | यदि आप नौकरी में शामिल होने के इच्छुक है तो अच्छे ग्रेड के साथ विज्ञान स्नातक के लिए निजी और सरकारी क्षेत्रों में बहुत सी रिक्तियां होती है जहा आप आवदेन कर सकते है | 

Option after BSC---BSC के बाद ऑपशन

BSC में Graduate होने के बाद PG के लिए कई तरह के Option होते हैं जिनमें से आप कोई एक कोर्स को चुन सकते हैं या फिर सीधे किसी नौकरी को करके अपने अनुभव और प्रतिभा के दम पर आगे जा सकते हैं | आप अगर School Teacher बनना चाहते हैं तो BSC के बाद आप B.Ed भी कर सकते हैं | 



BSC में सिर्फ केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, बायोलॉजी ही नहीं होतीं हैं इसमें आप साइंस के विषयों में भी आप BSC करके अपना करियर बना सकते हैं | BSC के बाद अगर आप Post Graduation करना चाहते हैं, तो आप MSC कर सकते हैं | 

BSC करने के बाद आप MBA करके Management Field में भी जा सकते हैं और MCA करके IT Field में जा सकते हैं | इसके साथ ही अगर आप कोई Skill-based Short-Term Technical Course करना चाहते हैं तो SAP, Java, SQL, Financial Accounting जैसे Course कर सकते हैं | 

BSC के बाद Next Course 



<>M.SC कर सकते है
<>MCA कर सकते है
<>MBA कर सकते है
<>B.Tech कर सकते है
<>Job भी कर सकते है
<>B.ED और B.T.C कर सकते है
<>Govt. नौकरी की तैयारी कर सकते है



Read More