How to Compress Large Movie/Video Files in Hindi - Technology Information

Hot

Monday 30 January 2017

How to Compress Large Movie/Video Files in Hindi

किसी भी Large Movie/Video Files को कैसे Compress करें। 




किसी भी Large Movie/Video Files को आसानी से Compress कर सकते हैं। और वो भी बिना उसके quality को lose किये हुए। इसमें होता क्या है जो भी Large Movie/Video Files होती है उसका size बड़ा होता है। इसमें हम उसके size को कम करेंगे वो भी बिना उसके quality को lose किये हुए।

सबसे पहले तो किसी भी Large Movie/Video Files के size को कम करने के लिए एक software जरूरत पड़ेगी। उस software का नाम है HandBrake । इसे download करने के लिए सबसे पहले google को open कर लीजिये उसके बाद search box में handbrake.fr type करके के enter कर दीजिये। उसके बाद ये site open हो जाएगा। इसमें एक red color के box में download handbrake लिखा होगा जैसे ही उसपे click करेंगे तो वो download होने लगेगा। download होने के बाद उसपे dubble click करके install कर लीजिये। 

उसके बाद उसको open कर लीजिये। open करने के बाद इसमें sourse option button पर click कर दीजिये। click करने के बाद इसमें option आएगा की आप अपने computer से जिस file को compress करना चाहते हैं उसे select करके open button पर click कर दीजिये। उसके बाद इसमें  picture option पर click कर दीजिये। उसके बाद इसमें size और cropping का option आएगा। इसमें चाहे तो आप अपने हिसाब से size change कर सकते हैं लेकिन आप इसे वैसे ही रहने दे कोई changging न करें। उसके बाद cropping में custom option पर टिक कर दीजिये उसके बाद इसमें  सब को 0 कर दीजिये। उसके बाद audio option button पर click कर दीजिये। इसमें आप bitrate में 128 को select कर लीजिये। 

उसके बाद इस option के ऊपर एक web optimized option होगा उसपे टिक कर दीजिये। उसके बाद right side में कुछ option होगा ipad या फिर android इसके अलावा बहुत सारे option होंगे अगर आप चाहे तो अपने हिसाब से set कर सकते हैं। या फिर इसे normal button पर click कर दीजिये। उसके बाद destination में browse पे click करके folder select कर लीजिये जहाँ आप इस video को save करना चाहते हैं। उसके बाद सबसे ऊपर में एक start button होगा उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे इसका process start हो जाएगा। निचे में इसका processing दिखने लगेगा। जैसे ही process complete हो जाएगा वो data आप जिस folder को select किये हैं वहां save हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment