How to Increase the Speed of your Windows starting in Hindi - Technology Information

Hot

Sunday, 29 January 2017

How to Increase the Speed of your Windows starting in Hindi

अपने windows computer का starting speed कैसे बढ़ाये। 




अपने windows computer का starting speed आसानी से बढ़ा सकते हैं। computer को on करने के बाद open होने में बहुत time लगता है। तो हम आपको बताएँगे की इतना time क्यों लगता है और इसकी speed कैसे बढ़ाएंगे।

सबसे पहले तो computer को open कर लीजिये। उसके बाद windows + R को एक साथ press कर दीजिये। उसके बाद एक छोटा सा search box open होगा इस search box में msconfig type करके ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद configuration window open हो जाएगा। ओके बाद इसमें boot option button पर click कर दीजिये। इसमें कुछ option होगा जिसमे settings करना है। जिस समय boot होती है उस समय का settings है ये।      

no GUI Boot - इसमें जब computer on करते है उस समय windows का एक logo आता है जिससे windows open होने में ज्यादा समय लगता है। अगर आप इसपे टिक करेंगे तो वो logo हट जाएगा। 
timeout - इसमें time 30sec default setting होता है लेकिन आप अपने हिसाब से select कर सकते हैं। तो इसमें आप 4sec कर दीजिये।
advanced options - इसपे click करने के बाद इसमें कुछ option आ जाएगा। जैसे में ,
number of processors - इसमें सभी computer में एक या एक से ज्यादा cpu होते हैं। इसमें by default 1 select रहता है तो इसमें टिक करके 4 select कर लीजिये इसका मतलब ये होता है जब हमारा computer boot हो उस समय चारों का चारों cpu start हो जाएँ। और boot होने में समय कम लगेगा। उसके बाद ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद apply button पर click करके ok button पर भी click कर दीजिये।

उसके बाद फिर से windows + R को एक साथ press करके msconfiguration open कर लीजिये। उसके बाद startup option button पर click कर दीजिये। इसमें उस program पर टिक लगा होगा जब आपका computer on होता है तो ये सारे program start हो जाते है जिससे windows की starting speed slow हो जाता है। तो आप अपने हिसाब से setting कर लीजिये। उसके बाद apply button पर click करके ok button पर click कर दीजिये। 

उसके बाद जब next time से computer on करेंगे तो windows की starting speed पहले से ज्यादा होगा।

No comments:

Post a Comment