How to Create Shortcut for any Websites Facebook/Google etc On Desktop Easily in Hindi - Technology Information

Wednesday, 1 February 2017

How to Create Shortcut for any Websites Facebook/Google etc On Desktop Easily in Hindi

A10

किसी भी Websites Facebook/Google आदि के लिए Desktop पर shortcut कैसे create करें। 




किसी भी Websites Facebook/Google आदि के लिए Desktop पर shortcut आसानी से create कर सकते हैं। यहाँ किसी भी websites का shortcut icon create करके desktop पे रख सकते हैं। इस shortcut पे dubble click करने पर वो website direct open हो जाता है। और इससे आपका काम आसान हो जाएगा बार बार आपको browser में जाकर address type करने की जरूरत नही पड़ेगा। 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की किसी भी websites का shortcut icon कैसे create करते हैं। 

सबसे पहले अपने desktop पे आ जाइये। उसके बाद right button click कर दीजिये। उसके बाद इसमें new button पर click करके इसमें आप shortcut button पर click कर दीजिये। click करने के बाद एक छोटा सा window open हो जाएगा इसमें एक search box होगा उस search box में जिस website का shortcut icon create करना चाहते हैं उस website का address डाल दीजिये। जैसे में, https://www.facebook.com 

उसके बाद next button पर click कर दीजिये। उसके बाद icon का नाम type करने के लिए कहेगा तो आप नाम type कर दीजिये। उसके बाद finish button पर click कर दीजिये। उसके बाद आपके desktop पर एक shortcut icon बनकर आ जाएगा। उसके बाद उस icon में जो image लगा हुआ है उसे आप change भी कर सकते हैं change करने के लिए उस icon पर right button click कर दीजिये उसके बाद सबसे निचे properties button आ जाएगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें change icon option button होगा उसपे click करके अपने computer से कोई भी icon select कर लीजिये। उसके बाद apply button पर click कर दीजिये उसके बाद ok button पर click कर दीजिये। उसके बाद icon change हो जाएगा। इस तरह से किसी भी websites का shortcut icon create कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment