बिना Data Cable के Android से PC में Files को कैसे Transfer करें।
बिना Data Cable के Android से PC में Files को आसानी से Transfer कर सकते हैं। पहले Android से PC में data cable द्वारा files को transfer किया जाता था लेकिन अब बहुत सारे software आ गया है जिसके द्वारा आसानी से बिना data cable के files को transfer कर सकते हैं।
तो चलिए हम आपको बताएंगे बिना Data Cable के Android से PC में Files को कैसे Transfer करेंगे।
सबसे पहले तो एक software download करना होगा pc और mobile में। इस software का नाम है SHAREIT । pc में download करने के लिए सबसे पहले google को open कर लीजिये उसके बाद search box में shareit type करके search कीजिये। search करने के बाद सबसे top में एक website आएगा filehippo.com उसपे click कर दीजिये। उसके बाद वो website open हो जाएगा। इसमें right side में एक download button होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद software download होने लगेगा। download complete होने के बाद उसे install कर लीजिये।
उसके बाद मोबाइल में google play में जाकर इस app को download करके install कर लीजिये। उसके बाद pc और mobile में जाकर shareit को open कर लीजिये। उसके बाद जिस तरह mobile to mobile में shareit का use करते है। ठीक उसी तरह इसमें भी काम करेगा।
No comments:
Post a Comment