वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये।
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आसानी से बना सकते हैं। आज के date में वोटर आईडी बहुत जरूरी है लोगो के लिए। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड नही बना है और आप 18 साल के है या फिर आप 18 साल से ज्यादा हो गए हैं तो आप अपने लिए या फिर दोस्तों के लिए वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करते हैं। हम आपको step by step बताएँगे की कैसे रजिस्ट्रेशन करना हैं।
तो चलिए हम आपको बताएंगे की वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये।
वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट open करना पड़ेगा election commission of india का। इस website का link है http://eci.nic.in/eci/eci.html । इस link को copy करके आप google में paste करके search कर सकते हैं या फिर इस link पर click करेंगे तो direct election commission of india का website open हो जाएगा।
website open करने के बाद right side में एक link होगा national voters service portal लिखा होगा उसपे click कर दीजिए। जैसे ही click करेंगे एक दूसरा website open हो जाएगा। उस website का नाम होगा www.nvsp.in । आप direct इस website को भी open कर सकते हैं।
इस site को open करने के बाद इसमें निचे कुछ option आ जाएगा इसमें एक apply online for registration of new voter option होगा उसपे आप click कर दीजिये। click करने के बाद एक पेज open हो जाएगा इसमें आपको वोटर आईडी कार्ड registration करने के एक form आएगा इस form को आपको भरना होगा। इस form में जो भी information मांगेगा वो आपको देना पड़ेगा तो आप अपने तरीके से इस form को भड़ दीजिये। इस form को भरने के लिए हम कुछ जरूरी information बताएंगे।
form भरने के दौरान इसमें एक जगह आपके किसी भी two relative जिसका voter id card बना हुआ है उनका details मांगेगा। इसमें two option होगा जिसमे आप अपने किसी भी two relative का सबसे पहले नाम डाल दीजिये उसके बाद अपने relative का जो नाम डाले हैं उनके साथ क्या relation है वो आपको डालना है। उसके बाद part number और serial number मागेगा जो आप अपने relative का नाम दिए है उनका। तो आप सोचेंगे ये हम कहाँ से लाये तो आपको घबराने की जरूरत नही हम आपको बताएंगे की part number और serial number कैसे पता करें।
सबसे पहले तो जो आप election commission of india का website open किये थे first में। उस website में चले जाइए उसके बाद इसमें निचे right side में name search in voters list option होगा उसपे click कर दीजिये। click करने के बाद एक न्यू पेज open हो जाएगा इसमें आप अपना state select करके उसपे click कर दीजिये उसके बाद कुछ option आएगा इसमें आप district wise button पर टिक कर दीजिए। उसके बाद district select कर लीजिये। उसके बाद निचे एक option होगा epic number उसपे आप टिक कर दीजिए। इसके निचे एक search box होगा उसमे आप जो two relative का नाम दिए हैं उनके voter id card पर top right corner में पहचान पत्र संख्या होगा उस नंबर को search box में डाल दीजिये उसके बाद search button पर click कर दीजिये। उसके बाद उस voter id card का details आ जाएगा। इसमें आपको part number और serial number मिल जाएगा। इसी तरह आप अपने दोनों relative का part number और serial number पता कर लीजिये।
उसके बाद उस form में part number और serial number डाल दीजिये। उसके बाद epic number मतलब जो पहचान पत्र संख्या आप डाल कर search किए थे वो number डाल दीजिये। ये जो मैंने बताया registration form भरने के लिए जरूरी information था। उसके बाद form को अच्छे से भर लीजिए उसके बाद निचे submit button होगा उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे आपका application election commission में submit हो जाएगा। उसके बाद कोई भी booth leble का officer आएगा verify करने के लिए और आपका sign लेगा। उसके बाद voter id card बनने का जो process हो वो आगे बढ़ जाएगा। voter id card बनने में थोड़ा time लगेगा क्योंकि सरकारी काम है और आप तो जानते ही होंगे सरकारी काम में कितना time लगता है। जब आपका voter id card बन जाएगा तो वो आपके address पर पहुँच जाएगा।
No comments:
Post a Comment