Sitemap को Google Webmaster Tools में कैसे Submit करें।
Sitemap को Google Webmaster Tools में आसानी से Submit कर सकते हैं। इसकी हमे जरूरत तब पड़ती है जब हम कोई Blog/Websites बनाते है और अपने Blog/Websites को google के search engine में लाने के लिए हमे अपने Blog/Websites को Google Webmaster Tools में add करना पड़ता है। उसके बाद अपने blog/website के sitemap को Google Webmaster Tools में submit करते हैं। तब जाकर आपके Blog/Websites के content को google search engine में लाता है।
तो चलिए हम आपको बताएंगे की Sitemap को Google Webmaster Tools में कैसे Submit करें।
सबसे पहले तो google को open कर लीजिये उसके बाद search box में Digital Inspiration Sitemap type करके search कीजिये। उसके बाद top में ही Sitemap generator for google,Bing and Yahoo लिखा होगा उसपे click कर दीजिये।
उसके बाद एक पेज open होगा इसमें एक search box होगा इसमें आप अपने blog/website का address type कर दीजिये जैसे में,http://www.example.com/। type करने के बाद create blogger sitemap button होगा उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे sitemap code generate हो जाएगा। उसके बाद उस code को copy कर लीजिये।
उसके बाद google webmaster tools को open कर लीजिये। उसके बाद अपने blog/website पे click करके open कर लीजिये। उसके बाद आपके blog/website का dashboard open हो जाएगा इसमें एक crawl button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें एक sitemap button आ जाएगा उसके बाद उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे एक add/test sitemap button आएगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद search box open होगा इसमें आप उस code को paste कर दीजिये उसके बाद submit button पर click कर दीजिये। उसके बाद एक refresh the page button आएगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद आपका sitemap submit हो जाएगा। वहां पर आपको दिखने लगेगा।
No comments:
Post a Comment