How to Record Your Android Screen in Free in Hindi - Technology Information

Hot

Saturday, 4 February 2017

How to Record Your Android Screen in Free in Hindi

अपने ANDROID SCREEN को Free में कैसे RECORD करें।




अपने Android Screen को आसानी से Record कर सकते हैं। इसके लिए हमे एक aap की जरूरत पड़ेगा। उस app का नाम है az screen recorder । अपने mobile में कुछ भी देखे जैसे में video,image.mp3 song सुन रहे हैं या फिर कोई folder open कर रहे हैं। या अपने computer के अंदर कुछ भी करें इस aap के द्वारा record कर सकते हैं। लेकिन यह app सिर्फ Lollipop version और इसके आगे जो भी higher version है उसके लिए।        

तो चलिए हम आपको बताएँगे की अपने Android Screen को कैसे Record करें।

सबसे पहले तो google play open कर लीजिये। उसके बाद search box में az screen recorder type करके search कीजिये। search करने के बाद az screen recorder -No Root के नाम से एक app आएगा उसपे click करके download करके install कर लीजिये।

उसके बाद उस app को open कर लीजिये open करने के बाद आपके screen पर icon बन कर आ जाएगा उसके बाद इस icon पर जैसे ही ही click करेंगे चार option बार आ जाएगा। 
पहला गोल RED color का icon होगा agar उसपे click करेंगे तो recording start हो जाएगा। उसके बाद आप चाहे तो इस recording को बिच में pause या stop कर सकते इसके लिए आपको अपने mobile के notification में जाना होगा वहां पर आप जो recording कर रहे हैं वो दिख जाएगा।                         
दूसरा setting का option होगा इसमें आप अपने हिसाब से setting कर सकते हैं।
तीसरा output directory का option होगा जो भी recording करेंगे यहाँ पर save हो जाएगा। अगर उस recording को देखना हो तो यहाँ पर आ कर देख सकते हैं।
और चौथा option पे click करेंगे तो वो बार वहां से हट जाएगा।

No comments:

Post a Comment