How to Take Screenshot On VLC Media Player in Hindi - Technology Information

Thursday, 2 February 2017

How to Take Screenshot On VLC Media Player in Hindi

A8

VLC Media Player में Screenshot कैसे लें।




VLC Media Player में Screenshot आसानी से ले सकते हैं। अगर आप कोई video या कोई movie देख रहे है VLC Media Player में उसका Screenshot ले सकते हैं। 

तो चलिए हम आपको बताएंगे की VLC Media Player में Screenshot कैसे लें। 

सबसे पहले तो कोई भी video VLC Media Player में open कर लीजिये उसके बाद सबसे ऊपर में एक video option button होगा उसपे click कर दीजिये। उसके बाद इसमें सबसे निचे एक Take Snapshot button होगा उसपे click कर दीजिये। जैसे ही click करेंगे एक photo खिंच लेगा। अगर आप इस photo को देखना चाहते हैं तो computer पर dubble click करके open कर लीजिये। उसके बाद left side में एक picture option button होगा उसपे click कर दीजिये इसमें आपको वो photo दिख जाएगा।

No comments:

Post a Comment