What is Input Device in Hindi - Technology Information

Hot

Friday, 1 February 2019

What is Input Device in Hindi

What is Input Device in Hindi




आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Input Device किसे कहते हैं | अगर आप कंप्यूटर यूज़ कर रहे हैं तो इसके बारे में जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो कोई बात नहीं इसे जानना कोई मुश्किल बात नहीं है | तो चलिए जानते हैं इसके बारे में | इनपुट डिवाइस एक ऐसी डिवाइस होती हैं जिनसे कंप्यूटर में डेटा और कमांड स्‍टोर या एंटर कराया जा सकता है | इनपुट डिवाइस मेन मेमोरी में स्टोर किए गए डेटा और निर्देशों को बायनरी में कन्वर्ट कर देती है | तो चलिए इनपुट डिवाइस के बारे में और विस्तार से जानते हैं | 

What is Input Device in Hindi

इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Take Screenshot On VLC Media Player in Hindi


आपके द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर पर बड़े आसानी से टाइप कर पाते हैं | इनपुट डिवाइस का काफी विकास हो चुका है जिनमें डाटा को टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है इस प्रकार की कुछ डिवाइसेस आपका माउस है लाइट पेन है ग्राफिक टैबलेट है जॉय स्टिक है ट्रैकबॉल है और टच स्क्रीन है यह सभी डिवाइस इस यूजर को मॉनिटर स्क्रीन पर आवश्यक चीजों को सिर्फ पाइंट करके सेलेक्ट करने की स्वतंत्रता प्रदान करती हैं | इसलिए इन इनपुट डिवाइस को Pointing device भी कहा जाता है | आजकल तो इनपुट डिवाइस का काफी उच्च स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है यहां तक कि आपको टाइप करने की आवश्यकता नहीं है केवल बोलने से वॉइस इनपुट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की सहायता से टाइप कर सकते हैं यह वह हार्डवेअर डिवाइस होती है जिसे हमें कम्प्यूटर से कोइ भी डाटा या कमाण्‍ड इनपुट करा सकते हैं।


कंप्यूटर हार्डवेयर

माऊस
की-बोर्ड
स्केनर
डी.वी.डी.ड्राइव 
पेनड्राइव 
कार्डरीडर 
माइक्रोफोन 




इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Protect your WiFi from Hackers in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Compress Files & Folders in your Computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----How to Pay Electricity Bill Online In Hindi

No comments:

Post a Comment