What is Output Device in Hindi
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Output Device किसे कहते हैं | अगर आप कंप्यूटर यूज़ कर रहे हैं तो इसके बारे में जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो कोई बात नहीं इसे जानना कोई मुश्किल बात नहीं है | तो चलिए जानते हैं इसके बारे में |
इसे भी जरूर पढ़े :-----How To Work Online Part Time in Hindi
आउटपुट डिवाइस:------- आपके द्वारा दी गयी कंमाड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्त होता है | आउट डिवाइस एक हार्डवेयर होता है आउटपुट डिवाइस का सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है |
What is Output Device in Hindi
Output Device
मोनीटर
स्पीकर
प्रिन्टर
प्रोजेक्टर
हेडफोन
प्रिंटर
प्रिंटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में परिवर्तित (Convert) करता हैं |
इसे भी जरूर पढ़े :-----Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----Difference Between Human Brain vs Computer in Hindi
इसे भी जरूर पढ़े :-----History of Computer Generations in Hindi
No comments:
Post a Comment